सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा पंचजन्य ऑडिटोरियम में एनसीसी नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल मिलिट्री स्टेशन के अन्य गणमान्य ऑफिसर और सिविल ऑफिसर उपस्थित रहे, साथ ही सेना के जवान और उनके परिवारजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रान्त एम घुमने ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष दिल्ली में आयोजित एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के कैडेटों ने 18 वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए कुल मिलाकर चौथा स्थान प्राप्त किया साथ ही 02 कैडेटों ने ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और 02 कैडटों ने सिल्वर मेडल जीते और अन्य ग्रुप प्रतियोगिताएं जीती जिसके कारण यह नतीजा हासिल हुआ।
कैडेटों ने दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कैडेटों को मेडल और अन्य पुरस्कर दिये गये। मेजर जनरल सुमित कबठियाल जी०ओ०सी०, पी०एम०पी० सब ऐरिया ने कैडेटों की सरहाना करते हुए सबको बधाई दी जिसके बाद चायपान को आयोजन किया गया।
#एनसीसी_नाइट #मेजर_जनरल_विक्रान्त #कैडेटों_को_बधाई #एनसीसी #शिक्षा #सैन्य_प्रशिक्षण