सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भोपाल द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मुख्यालय में विशेष स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आर्मी, नेवल एवं एयरफोर्स विंग के कुल 81 कैडेट्स ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया और हीमोफिलिया रोग की जांच की गई तथा 61 कैडेट्स की आभा आईडी भी बनाई गई।
कार्यक्रम में एनसीसी भोपाल के कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह, कर्नल दुष्यंत, कैप्टन राहुल गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी कैप्टन डॉ. चंद्र बहादुर सिंह दांगी ने सिकल सेल के लक्षण, उपचार और रोकथाम की जानकारी दी।
सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है, जो शरीर के कई अंगों को प्रभावित करती है और खासकर जनजातीय क्षेत्रों में इसका प्रभाव अधिक देखा जाता है। भारत सरकार ने 2047 तक देश को सिकल सेल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए समय पर स्क्रीनिंग, जेनेटिक काउंसलिंग और जागरूकता बेहद जरूरी है। भोपाल में स्कूलों, कॉलेजों और विशेष रूप से आदिवासी हॉस्टलों में सक्रिय स्क्रीनिंग की जा रही है।
#एनसीसी #स्वास्थ्यशिविर #सिकलसेल #हीमोफिलिया #सीएमएचओ