मुंबई । समर्थ और असाधारण अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अदाकारी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने भी पहचाने जाते हैं। वो कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल ही में केजीएफ-2 और आरआरआर जैसी बड़े बजट की फिल्मों के हिट पर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों में सिर्फ विजुअल्स इफेक्ट्स हैं, लेकिन असली सिनेमा कहां है? इसके साथ ही ऐक्टर ने छोटे बजट की फिल्मों को लेकर भी चिंता जताई है। हाल ही में एसएस राजामौली की आरआरआर और प्रशांत नील की केजीएफ 2 थियेटर्स में रिलीज हुई।

केजीएफ 2 की बात करें तो ये 14 अप्रैल को रिलीज हुई और उसने ओपनिंग डे पर 134.50 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म की रिलीज के हफ्ते भर के अंदर इसने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ राजामौली की आरआरआर ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जोकि 25 मार्च को रिलीज हुई थी। इसने चार हफ्तों में 246 करोड़ कमाए और 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ का बिजनस किया।

इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी रिलीज हुई थी। इसका बजट बहुत ही कम था, लेकिन माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म ने 250 करोड़ कमा लिए और फिल्म की काफी भी हुई। इसमें 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता को दिखाया गया था। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती सहित तमाम कलाकार थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलिवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बड़े और छोटे बजट की फिल्मों को लेकर बहुत कुछ कहा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कमर्शियल सिनेमा में मेन लीड को लेकर कॉन्सेप्ट बदला है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं लगता कि ये बदल रहा है… मैंने मंटों में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन इसे देखने के लिए कितने लोग गए? मैंने सोचा कि 2 साल की महामारी के पबाद लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा देखा होगा और एक बदलाव होगा, लेकिन जिस तरह की पिक्चर्स अभी हिट हो रही है, ऐसा लगता है कि सलाहियत गई तेल लेने, यहां एंटरटेन करो और सुपरफिशियल लेवल पे एंटरटेन करो लोगों को।’

ऐक्टर ने ये भी कहा कि ‘अच्छी, मॉडेस्ट, छोटे बजट की फिल्मों’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए ये एक संघर्ष है, क्योंकि थियेटर्स में सिर्फ बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं। ऐसी मूवीज के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसी फिल्में चकाचौंध और विस्मय पैदा करती हैं कि प्लेन को पानी में डाल दो और मछलियों को उड़ा दो। ये एक विजुअल ऐक्सपीरियंस है, जिसे मैं देखना भी पसंद करता हूं, लेकिन असली सिनेमा कहा हैं?

जब आप सीओडीए, किंग रिचर्ड और अच्छी फिल्में ओटीटी पर देखते हैं, भगवान का शुक्र है कि ओटीटी ने हमें बचा लिया है तो आप राहत महसूस करते हैं कि अच्छी फिल्में बन रही हैं। मुझे लगता है कि बच्चों को ये चौंकाने वाली फिल्में पसंद हैं। एक यंग माइंड भी प्रोग्रेसिव माइंड है। हमें 2 साल बाद और प्रोग्रेसिव होना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।’

नवाजुद्दीन अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई में अपना आशियाना बना लिया है। उनकी ये शाही हवेली उनके बुढाना वाले घर के डिजाइन से मिलती-जुलती है। जब नवाज के नए घर की तस्वीरें सामने आईं तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे।

ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और इसमें तारा सुतारियां भी हैं। इस मूवी में नवाज लैला का किरदार निभा रहे हैं और वो अपनी लाजवाब ऐक्टिंग से पहले ही छाप छोड़ चुके हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद नवाज सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसके अलावा उनके पास ‘टीकू वेड्स शेरू’ भी है, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर हैं। ये फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बनी है।