सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के संत नगर स्थित नवनिध हासोमल पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम की श्रृंखला के 9वें दिन मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड चैट जीपीटी विषय पर सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में डॉ. संजय कुमार पंडागले (असिस्टेंट प्रोफेसर, आरआईई भोपाल) ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग किए जाने वाले अनेक नवीन टूल्स एवं टेक्निक्स पर जानकारी साझा की।
उन्होंने वेब 2.0 टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन के बारे में बताते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सूचना व तकनीकी को अपनाना आवश्यक है क्योंकि इससे सीखने की प्रक्रिया सुलभ व सहज बनती है, जिससे विद्यार्थी विषयवस्तु को भली भांति आत्मसात कर पाते हैं। विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ उसका व्यवहारिक प्रयोग करना भी सिखाएं ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक समय में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें।
संस्था की परंपरानुसार नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने सत्र के मुख्य वक्ता को शाॅल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार प्रदर्शन मिठी गोबिंद राम पब्लिक स्कूल के कोऑर्डिनेटर ब्रजेश चौरे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, हेड मिस्ट्रेस, कॉर्डिनेटर्स एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।