सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नौतपा के खत्म होते ही भोपाल भीगने लगा है। सोमवार शाम को दिन भर उमस और गर्मी का असर रहा, जबकि शाम को कई इलाकों में बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया। मंगलवार को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। आंधी-बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
4 जून को भी शहर में बारिश और आंधी चलने का यलो अलर्ट है।
5 जून को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे दिन का तापमान 38 डिग्री तक आ सकता है।
6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है। धूप-छांव रहेगी।
नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी पड़ चुकी
नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी भी पड़ चुकी है। नौतपा के दूसरे दिन 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा। जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है। शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है। 10 साल में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मानसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट होने लगती है। जून 2020 में 16 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड भी है।
भोपाल में ऐसा रहता है जून में मौसम
10 जून 2019 में दिन का टेम्प्रेचर 45.9 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवरऑल रिकॉर्ड है।
28 जून 2019 को रात का तापमान 17.4 डिग्री रहा था। इससे कम कभी भी पारा नहीं लुढ़का। यानी, यह रात जून की सबसे ठंडी रात थी।
जून 2020 में सर्वाधिक मासिक बारिश 405.3 मिमी यानी, 16 इंच से अधिक हुई थी।
24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 22 जून 1986 के नाम है। इस दिन 155 मिमी यानी, 5 इंच से अधिक पानी गिरा था।