सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस जिसे हम स्वामी विवेकानंद जयंती के नाम से भी जानते हैं, के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर एवं विशेष शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

यूथ दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नाटक, डांस और विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक शैलेंद्र यादव, कैप्टन, एम.पी. व्हीलचेयर क्रिकेट टीम एवं राष्ट्रीय स्तर के पैरा तैराक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु संजय तिवारी द्वारा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था “देश का हर युवा अपनी स्वयं की प्रतिभा अपनी ताकत को पहचान कर अपने आप को स्वावलंबी बनाएं एवं जीवन के हर पायदान पर एक नई परिभाषा स्थापित करें”। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन विश्वविद्यालय की इनक्यूबेशन प्रभारी प्रज्ञा ओझा द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शैलेंद्र यादव ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं 6 साल की उम्र से पोलियो से ग्रसित हूं। जिसके चलते मैंने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखें एवं झेले हैं और आज मैंने अपनी मेहनत के दम पर ही यह मुकाम हासिल किया है। मैं आज व्हीलचेयर पर बैठकर भी भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के लिए खेल रहा हूं। मैं यहां उपस्थित हर युवा से यही कहूंगा कि, स्वावलंबी बने और अपने जीवन में एक मुकाम हासिल करें। हमारी कड़ी मेहनत ही हमारे परिवार का और हमारा नाम ऊंचाई तक लेकर जाएगी। दिव्यांता हमारी कमजोरी है, लेकिन अक्षमता नहीं। आज आधुनिक युग में हर समस्या का समाधान है और इसीलिए हम दिव्यांग होकर भी समाज में अपना स्थान, अपनी मेहनत की दम पर हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलगुरु संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, राष्ट्रीय युथ दिवस को हम स्वामी विवेकानंद जयंती दिवस के रूप में भी जानते हैं। स्वामी विवेकानंद ने अपनी युवावस्था में अनेकों सभाएं की जिसमें उन्होंने हर युवा वर्ग को स्वतंत्र और स्वावलंबी होने की शिक्षा प्रदान करी। निदेशक तिवारी ने कहा कि, आज के समय में जगह-जगह दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा का प्रावधान है। हमें गंभीरता से इस बात को समझना होगा कि, आज के युग में कोई भी बच्चा या युवा अपने परिवार पर बोझ नहीं है। दिव्यांग युवा अपनी क्षमता अनुसार रोजगार की खोज करके अपना जीवन यापन एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम है। यह बहुत ही गर्व का विषय है कि, कौशल विकास के माध्यम से आज देश के अनेक युवा लाभान्वित हुए हैं। यही कारण है कि, आज हमारा देश शिक्षित और स्वावलंबी देश में गिना जा रहा है।
राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में संचालन विश्वविद्यालय के सीका विभाग की वरिष्ठ सलाहकार निधि रावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष हेमंत केसवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

#राष्ट्रीय_युवा_दिवस, #भोज_विश्वविद्यालय, #शिक्षा