सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा वनमाली सृजन पीठ के सहयोग से संतोष चौबे द्वारा लिखित नेशनल बेस्ट सेलर पुस्तक “कम्प्यूटर एक परिचय” एवं कम्प्यूटर विज्ञान की अन्य पुस्तकों पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आईसेक्ट समूह के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित किया गया। आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक महीप निगम ने बताया कि इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं, फैकल्टी तथा अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया। इन पुस्तकों पर सभी ने अपने विचार रखें एवं संतोष चौबे को शुभकामनाएं दी। संस्था ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी समय मे छोटे कस्बों तक इन हिंदी में प्रकाशित पुस्तकों का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि आईसेक्ट पब्लिकेशन की पुस्तकें गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स के 11 अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं।
आईसेक्ट के चेयरमैन संतोष चौबे ने कहा कि आईसेक्ट पब्लिकेशन के तहत हम लगातार ज्ञान विज्ञान, कौशल विकास, कला एवं साहित्य तथा संस्कृति पर आधारित पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का प्रकाशन कर रहे हैं। हमारा ध्येय है तकनीकी ज्ञान को हिंदी एवं भारतीय भाषाओं में सुलभ कराया जा सके। इसी बात को ध्यान में रख पहली पुस्तक “कम्प्यूटर एक परिचय” का प्रकाशन किया गया था जिसका अब 40वां संस्करण आ चुका है। साथ ही बड़ी संख्या में तकनीक के विभिन्न विषयों पर पुस्तकों को प्रकाशित किया जा रहा है।
#नेशनलटेक्नोलॉजीडे #आईसेक्टपब्लिकेशन #संवादकार्यक्रम #विज्ञान #प्रौद्योगिकी #कार्यक्रम #भोपाल #टेक्नोलॉजी