सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष ऊर्जा संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है I प्रतिवर्ष की भांति 2024 में एनएचडीसी लिमिटेड को मध्यप्रदेश मे इस प्रतियोगता आयोजन के लिए नोडल एजेंसी बनाया है I यह प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों – श्रेणी ’’क’’ (कक्षा 5वी, 6वी एवं 7वी के विद्यार्थियों के लिए) एवं श्रेणी ’’ख’’ (कक्षा 8वी, 9वी एवं 10वी के विद्यार्थियों के लिए) आयोजित होगी ।
प्रथम चरण मे प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली स्तर पर होता है, जिसमे विद्यालय को अपने स्तर पर प्रतियोगिता करा कर समस्त विद्यार्थियों की प्रतिभागिता जानकारी के साथ दोनों श्रेणियों की दो-दो सर्वश्रेष्ठ चित्रकलाओ (जिन पर उन विद्यार्थियों की समस्त की जानकारी) को एनएचडीसी कार्यालय में डाक के माध्यम से दिनांक 20.10.2024 तक भिजवानी होगी I स्कूली स्तर पर चित्रकला प्रतियोगता में दोनों श्रेणियों (’क’ तथा ‘ख’) के लिए सामान्य विषय (किसी एक विषय पर)–
1) ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण का अनुरक्षरण । (या)
2) ऊर्जा की बचत पर्यावरण की रक्षक है ।
प्रदेश से प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से निर्णायक मंडल (जूरी) द्वारा चयनित दोनों श्रेणियों की 50-50 पेंटिंग को राज्य स्तर पर चित्रकला प्रतियोगता में प्रतिभागिता के लिए नवम्बर, 2024 माह में भोपाल बुलाया जाएगा I जिसके विजेताओं के लिए दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रू. 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार रू. 30,000/-, तृतीय पुरस्कार रू. 20,000/- एवं 10 सांत्वना पुरस्कार रू. 7,500/- तथा अन्य प्रत्येक प्रतिभागियों को रू. 2000/- प्रतिभागिता स्वरूप दिया जायेगा । सभी प्रतिभागियों को उनके अभिभावकों सहित नियमानुसार आने-जाने का व्यय की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी I प्रदेश के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को दिसंबर, 2024 माह को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर भी मिलेगा, जिसका व्यय नोडल एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा ।
प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थी द्वारा भाग नहीं लिया जा सकता है, विद्यालय के माध्यम से ही इसमे प्रतिभागिता की जा सकती है I इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थी जीवन मे ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विद्याथियों, अभिभावकों तथा समाज मे जागरूकता लाना हैं साथ ही चित्रकला जैसी विधा के माध्यम से अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रस्तुतीकरण है I श्री अम्बर डोंगरे इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी है I किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए 9886301241, 9131491385 & 9425681977 पर संपर्क किया जा सकता हैं I