सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” है| राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के 06 विभागों (जिन्हें उत्कृष्ट ता का केंद्र घोषित किया गया है) द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मे कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर विनिशा सिंह, भूविज्ञान ने सभी विशेषज्ञों, प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का महत्व और विज्ञान के विषयो एवं नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को प्रेरित कर विज्ञानं एवं तकनीकी पर प्रकाश डाला |

विश्वविद्यालय के कुलगुरु सुरेश कुमार जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा के साथ किया गया उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलगुरु ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को निरंतर ज्ञान अर्जित करते रहने, शोध एवं नवाचार हेतु प्रेरित किया तथा छात्रों को समय का सदुपयोग कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि एन. के. चौबे ,मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् से सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक ने ट्रेडमार्क औद्योगिक डिजाइन एवं भौतिकीय पहचान के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों को छोटे से छोटे नवाचार का भी पेटेंट कराने की सलाह दी। तकनीकी सत्र की अन्य विशेषज्ञ डॉ.कविता रावत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर प्रकाश डाला। आयोजन की कन्वीनर एवं डीन साधना सिंह द्वारा NEP के अन्तर्गत छात्रों के लिए विज्ञानं विषयो की महता को बताया गया | मधु सरवन ने आभार व्यकत किया|


विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक रागिनी गोथलवाल, एन.के. गौर, विवेक शर्मा, अंशुजा तिवारी, गर्ग , अनीता तिलवारी, रेखा खंडिया, जामोद एवं अन्य महाविद्यालय के विभन्न विभागों के शिक्षकगण भी शामिल हुए। छात्रों द्वारा विभिन्न पोस्टर एवं मॉडल का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में 137 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।


छात्रों ने पोस्टर एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता मे जीते पुरस्कार: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों एवं शोधकर्ताओं हेतु पोस्टर एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों ने प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार जीते एवं अंत मे सभी 137 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र  दिए गए गए।

#राष्ट्रीयविज्ञानदिवस #विज्ञान #युवासशक्तिकरण #शिक्षा #भारत