सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष, राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ मेल्स एवं पार्सल दिवस के अवसर पर परिमंडल कार्यालय के शंकर दयाल शर्मा सभागार में “ग्राहक सम्मेलन” (Customer Meet) का आयोजन कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्य-प्रदेश डाक परिमंडल, विशिष्ट अतिथि शाहनवाज आलम, महाप्रबंधक (वित्त), एवं पवन कुमार डालमिया, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय परिक्षेत्र), परिमंडल कार्यालय, भोपाल रहे।
कार्यक्रम में भोपाल शहर के काफी अधिक संख्या में गणमान्य ग्राहकों ने शामिल होकर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये और डाक विभाग की नई सेवाओं की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में डाक विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही जनउपयोगी नागरिक केन्द्रित सेवाओं जैसे पार्सल, स्पीड पोस्ट, अल्प बचत योजनाओं, आधार केंद्र, पासपोर्ट सेवा केंद्र, डाक निर्यात केंद्र इत्यादि सेवाओं को नवीन तकनीक से उन्नत किये जाने के बारे में बताया गया तथा एक्सपोर्ट ग्राहकों द्वारा विदेश भेजी जाने वाले सामग्री हेतु डाकघर निर्यात केंद्र को उपयोगी बताया एवं इस हेतु डाकघर निर्यात केन्द्रों की सराहना की गयी।
कार्यक्रम के दौरान समस्त अनुबंधित ग्राहकों हेतु परस्पर संवाद सत्र (इंटरैक्टिव सेशन) का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित मेल्स सेवा के बड़े ग्राहक LIC MASH से पधारे प्रतिनिधि आई.एस. मरावी द्वारा डाक विभाग की सेवाओं की प्रशंसा की गयी। साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल से पधारे प्रतिनिधि वरुण चौधरी द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय से प्रतिदिन 1000 के लगभग पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाते है, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त शेष समस्त सम्मानीय ग्राहकों द्वारा डाक विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की गयी तथा सेवाओं को अधिक उन्नत बनाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान UPU द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता साक्षी शर्मा, जिला – मुरैना को 25000 की नगद राशी तथा प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता अनिकेत पाण्डे, जिला – भोपाल को 10000 नगद राशी तथा प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता निशांत दुबे, जिला – रीवा को 5000 रूपये नगद राशी तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।