कोरबा नवंबर माह से कोरबा में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की शुरुआत होने की उम्मीद हैं। जिला अस्पताल में खुलने जा रहे मेडिकल काॅलेज के लिए जरुरी सुविधाओं और उपकरणों की जानकारी लेने के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम कोरबा पहुंची। जिन्होंने अस्पताल के सभी क्षेत्रों का बारिकी से निरीक्षण किया।
कोरबा में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिकारियों की टीम का लगातार दौरा मेडिकल काॅलेज के लिए प्रस्तावित जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम कोरबा पहुंची और उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। मेडिकल काॅलेज के डीन ने बताया कि टीम के द्वारा अस्पताल में मौजूद मानवीय संसाधन, उपकरणों व दूसरी सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई है, कि नवंबर माह तक मेडिकल काॅलेज अस्तीत्व में आ जाएगा। सौ सीटों वाले इस मेडिकल काॅलेज में नीट के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश का दौर शुरु कर दिया जाएगा। नवंबर माह से ही चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी। उन्होंने कहा, कि चिकित्सा महाविद्यालय खुलने के बाद न केवल चिकित्सकों की कमी दूर होगी बल्कि उपकरणों और सुविधाओं में भी ईजाफा होगा।
कोरबा में चिकित्सा महाविद्यालय खुलने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। बेहतर उपचार के लिए जिस तरह लोग रायपुर बिलासपुर का रुख करते हैं वे सारे उपचार यहीं सुलभ हो जाएंगे। जांच दल की टीम ने जो रिपोर्ट तैयार किया है वो उसे दिल्ली स्थित नेशनल मेडिकल कमिशन को सौंपेंगे जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।