सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया विंग द्वारा आयोजित नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस, ब्रह्माकुमारीस ब्लेसिंग हाउस, भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें देशभर के मीडिया कर्मियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता विभाग के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भाई विश्वास कैलाश सारंग सा. द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में पदम्श्री विजय दत्त श्रीधर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मानसिंह परमार, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, पत्रकारिता विभाग के एचओडी संजीव गुप्ता रहे।* मीडिया की नैतिकता ,जवाबदेही और स्व-मूल्यांकन* विषय पर आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेंस के उद्देश्यों को भाई रावेन्द्रजी, बीज वक्तव्य नेशनल कोऑर्डिनेटर मीडिया विंग भाई शांतनुजी द्वारा, ब्लेसिंग्स एंड मेडिटेशन , जोनल कोऑर्डिनेटर मीडिया विंग तथा निदेशक ब्रह्मकुमारीज ब्लेसिंग हाउस भोपाल बहन रीनाजी द्वारा किया गया। मंच समन्वय तथा संचालन भाई राहुल द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह में तिलक, पगड़ी, अंगवस्त्रम तथा भगवान नारायण -लक्ष्मीजी के सुंदर चित्र की सौगातो के साथ दिव्य ब्रह्मभोज अतिथियों को परोसा गया।
निश्चित ही यह राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन मीडिया में नैतिकता की मिठास घोलने में उपयोगी साबित होगा।
#राष्ट्रीयमीडियाकॉन्फ्रेंस #भोपाल #नैतिकता #जवाबदेही