सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार वाहन को सोमवार को जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को लोक अदालत की उपयोगिता, त्वरित न्याय एवं सुलह-समझौते के माध्यम से विवाद निपटारे की प्रक्रिया की जानकारी देगा। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनता को शीघ्र, सस्तर सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है, साथ ही पक्षकारों के बीच आपसी समझ और सौहार्द भी बना रहता है। मैं जनसामान्य से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराएं।
#राष्ट्रीय_लोक_अदालत #प्रचार_वाहन #हरी_झंडी #न्याय_व्यवस्था #जनजागरूकता #न्यायाधीश #लोक_अदालत_2025