सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन के नेतृत्व में एलबीएस कॉलेज की तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की कहां की प्रतियोगिता में चयन हुआ था श्री सेन ने तीनों छात्राओं का कांग्रेसजनों ने शाल-श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान किया।
निदेशक सेन ने बताया कि सिरोंज को गोरांवित करने वाली हमारी तीनों बेटियों रेणुका सेन राधिका सेन सुपुत्री राकेश सेन एवं करिश्मा सुमन सुपुत्री नन्नू लाल सुमन का राष्ट्रीय हॉकी खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाना हम सबको गोरांवित करना है।
मुझे आशा है आप तीनों अपने माता-पिता गुरुजनों के साथ-साथ सिरोंज एवं देश का नाम रोशन करेगी तीनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश यादव महेंद्र पाल सिंह बघेल जुनैद खान सादिक कुरैशी जहीरूद्दीन भैया रविशंकर सेन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
#हॉकी #बेटियाँ #सम्मान