भोपाल । मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानी बाजी तेज हो गई है। गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव की सोनिया से मुलाकात पर कांग्रेस पर तंज कसा। मिश्रा ने कहा कि यादिव अब कमलनाथ के नेतृत्व को सीधी चुनोती देंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता अरुण यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात पर कहा कि अरुण भैया क्या करें? बैठक में कमलनाथ जी उन्हें बुलाते नहीं है। लोकसभा का चुनाव लडऩे नहीं देते है। संगठन में दरकिनार कर दिया है। अब वो अपना दु:ख व्यक्त करने सोनिया जी के पास नहीं जाए तो कहां जाए।

मिश्रा ने कहा कि अब यह तय मान कर चलिए कि वह नेतृत्व को सीधी चुनौती देंगे। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी सारे पद लेकर बैठे है। मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सबकुछ कमलनाथ जी ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि अरुण यादव  अब कमलनाथ को सीधी चुनौती देंगे। और चचा जान दिल्ली में बैठक कर इनका नेतृत्व करेंगे।