आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टूर्नामेंट की दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है। इस हाई प्रोफाइल मैच को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। दर्शक मेट्रो, बीआरटीएस समेत अपने निजी वाहनों से भी स्टेडियम तक पहुंचेंगे।
ऐसे में निजी वाहनों से पहुंचने वाले दर्शकों को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। स्टेडियम के चारों तरफ कुल 14 पार्किंग प्लॉट बनाए गए हैं। इन पार्किंग प्लॉट्स में 15,000 के ज्यादा दोपहिया और 4,750 से ज्यादा चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।
ढाई किमी दूर तक पार्किंग की व्यवस्था
स्टेडियम से आधा किमी से लेकर ढाई किलोमीटर तक वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग भूखंड निर्धारित किए गए हैं। मोटेरा जनपथ टी से विसाट सर्कल तक चार पार्किंग प्लॉट तय किए गए हैं। जबकि ओएनजीसी सर्किल से खोडियार टी तक चार प्लॉट तय किए गए हैं।
दोपहिया के लिए 100 और चार पहिया वाहनों के लिए 250 रुपए चार्ज
दोपहिया वाहन के लिए 100 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 250 रुपए चार्ज देना होगा। शो माई पार्किंग नाम के एप्लिकेशन के जरिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। निजी एजेंसी द्वारा लिए गए कुल 14 पार्किंग भूखंडों में से 3 भूखंड दोपहिया वाहनों और 10 भूखंड चार पहिया वाहनों के लिए आवंटित किए गए हैं।