भोपाल । मध्यप्रदेश की पहली विधानसभा के सदस्य रहे 103 साल के लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का बुधवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित निवास पर अंतिम सांस ली।
नन्ना जी का शव झांसी से शिवपुरी के पिछोर लाया जाएगा। उनका गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर प्रदेशभर के भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
नन्ना जी पिछोर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे। लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रदेश सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे।
वे सुंदरलाल पटवा सरकार में राजस्व मंत्री रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल नवंबर महीने में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए तब नन्ना जी भोपाल आए थे। यहां पीएम ने नन्नाजी से विशेष मुलाकात भी की थी।
लिपिक की नौकरी छोड़ राजनीति में आए
लक्ष्मी नारायण गुप्ता का जन्म 6 जून 1918 को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। नन्ना जी ने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी कर लिपिक की नौकरी की। 1943 में नौकरी छोड़कर वकालत शुरू करने के साथ ही समाजसेवा के काम में जुट गए।
1944 में नन्ना जी हिन्दू महासभा से जुड़े और 1947 में डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी जब हिन्दू महासभा के अध्यक्ष बने तो नन्ना जी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया। 1949 में जिला सहकारी केन्द्र बैंक में डायरेक्टर रहे।