सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दस दिवसीय पर्यूषण पर्व में शहर के जैन मंदिरों में श्रद्धालु बढ़चढ़ कर तप, त्याग और संयम की साधना में लीन है। अनेक जिनालयों में बुधवार को अभिषेक व शांतिधारा के साथ श्री पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक पर पूजन कर निर्वाण लाडू समर्पित किए गए। लालघाटी स्थित नंदीश्वर जिनालय में पर्युषण पर्व के अवसर पर भगवान जिनेंद्र की आराधना धूमधाम से की गई। इस दौरान आचार्य विनम्र सागर महाराज ने शौच धर्म का अर्थ बताते हुए कहा कि शौच का अर्थ केवल बाहरी शुद्धता नहीं, बल्कि आत्मा के परिणाम, विचारों और अभिप्राय में शुद्धता भी है।
आचार्य विनम्र सागर महाराज ने उत्तम शौच अर्थ बताते हुए कहा कि आंतरिक विचारों की पवित्रता और निर्मलता ही उत्तम शौच धर्म है। बाहर की पवित्रता का ध्यान हर कोई रखता है, लेकिन आंतरिक पवित्रता को बनाए रखना कठिन होता है। अशोका गार्डन जैन मंदिर में मुनि विश्व सूर्य सागर महाराज के व्याख्यान हुए। शाहपुरा जैन मंदिर में मुनि सूदत, मुनि भूदत्त सागर महाराज के आशीष वचन हुए। उन्होंने आगे कहा कि सभी कषाय की जड़ लोभ है। जो व्यक्ति अत्यधिक आकांक्षाएं और इच्छाएं रखता है, वह पल-पल में जीता और पल-पल में मरता है। जो अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं पर काबू पा लेता है, वही संसार का सबसे सुखी प्राणी होता है। मन की स्वच्छता के लिए शौच धर्म का होना बहुत जरूरी है, इससे लालच और लोभ का अंत होता है और संतोष का भाव उत्पन्न होता है।
प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि भोपाल के विभिन्न जैन मंदिरों में संतों और साध्वियों के सानिध्य में धर्म की आराधना की गई। अशोका गार्डन जैन मंदिर में मुनि विश्व सूर्य सागर महाराज द्वारा व्याख्यान दिया गया। शाहपुरा जैन मंदिर में मुनि सूदत और मुनि भूदत्त सागर महाराज ने उपदेश दिए। चौक जैन मंदिर में आर्यिका गुरुमति और आर्यिका दृढ़ मति माता जी के सानिध्य में अर्चना की गई। शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में आर्यिका विमल श्री माताजी के संघ के सानिध्य में शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
मंगलवारा जैन मंदिर में आर्यिका सकल मति और आर्यिका समुन्नत माताजी के सानिध्य में विशेष अनुष्ठान हुआ। पावनमती और तथ्यमती माताजी के सानिध्य में सोनागिरी जिनालय में संयम की आराधना की गई। अयोध्या नगर जैन मंदिर में आर्यिका अकलंक मति और आर्यिका सिद्ध मति माताजी के सानिध्य में भगवान पार्श नाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
अंशुल जैन ने बताया कि राजधानी के प्रमुख मंदिरों जैसे टी टी नगर, कस्तूरबा नगर, पिपलानी, चंदन नगर, नेमीनगर, अहिंसा विहार, विहार सिद्धार्थ, लेकसिटी, सिटी प्रोफेसर कॉलोनी, बैरागढ़, मंदाकिनी, कोलार, नयापुरा आदि में भी पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।