सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने हाल ही में एक घटना का जिक्र किया, जिसमें इंडस्ट्री की मेकअप आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने फीमेल मेकअप आर्टिस्ट्स पर बैन लगा दिया था। इस दौरान उन्हें और अन्य महिलाओं को धमकी भरे फोन कॉल्स मिलते थे। नम्रता ने बताया कि इस मुश्किल वक्त में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारों ने उनकी मदद की।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए नम्रता ने कहा, “मुझे याद है कि मैं फिल्म सिटी में काम कर रही थी। उस वक्त मेरे पेरेंट्स को धमकी भरे फोन आते थे कि अगर मेरी मेकअप का काम जारी रहा, तो हम उसके हाथ काट देंगे। यह सब उस भारत में हो रहा था जहां एक महिला राष्ट्रपति थी।”
उन्होंने बताया कि सेट पर सुरक्षा के लिए उन्हें वैनिटी वैन में छिपने की सलाह दी जाती थी। लेकिन जब कई फीमेल आर्टिस्ट ने खुद के लिए खड़े होने का निर्णय लिया, तब कई प्रमुख सितारे उनके समर्थन में आए।
नम्रता ने कहा, “मैं बहुत लकी हूं कि मुझे फराह खान, करण जौहर, सोनम कपूर, समीरा रेड्डी, और कटरीना कैफ जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। इन सभी ने मुझे हर मोड़ पर सपोर्ट किया।”
उन्होंने सलमान और शाहरुख का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे। “सेलेब्स कहते थे कि हम नम्रता के साथ काम करना चाहते हैं। जब यूनियन आएगी, तो हम नम्रता का समर्थन करने के लिए तैयार हैं,” उन्होंने कहा।
2014 में, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल मेकअप आर्टिस्ट्स को भी काम करने का अधिकार होगा, जिससे उनकी चार साल की लंबी लड़ाई का अंत हुआ। इस निर्णय ने मेकअप इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए रास्ता खोल दिया।