सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे एक्टर नागा चैतन्य ने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार एड की है। एक्टर ने हाल ही में सिल्वर पोर्श 911 GT3 RS खरीदी है।
कारट्रेड डॉट कॉम की मानें तो देश में इस लग्जीरियस कार का एक्स-शो रूम प्राइज 3.51 करोड़ रुपए है।
पाेर्श सेंटर चेन्नई ने शेयर किए फोटोज
कार डीलरशिप पाेर्श सेंटर चेन्नई ने एक्टर के इस कार के साथ कई फोटो शेयर किए हैं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हम मिस्टर नागा चैतन्य का पोर्श फैमिली में स्वागत करते हैं। हमें उन्हें उनकी पोर्श 911 GT3 RS डिलिवर करके बहुत खुश हैं। दुआ करते हैं कि उन्हें कई यादगार एक्सपीरियंस मिलें।’
17 मई को करवाई थी रजिस्टर्ड
सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो नागा ने इस कार को 17 मई को रजिस्टर्ड करवाया है। खास बात यह है कि यह हैदराबाद की पहली पोर्श 911 GT3 RS है। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वो इसे ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं।
फेरारी से लेकर BMW तक कलेक्शन में मौजूद
वैसे यह पहली बार नहीं है जब नागा ने कोई लग्जीरियस कार खरीदी हो। उनके कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही मौजूद हैं।
इनमें ₹3.88 करोड़ की फेरारी 488GTB, 2.28 करोड़ की मर्सिडीज बेंज G-Class G 63 AMG, 2.12 करोड़ की निसान GT-R, डेढ़ करोड़ की BMW 740 Li और 1.18 करोड़ की स्लीक ब्लैक रेंज रोवर डिफेंडर 110 तक शामिल हैं।
नागा ने 2022 में आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘कस्टडी’ है। जल्द ही वो ‘थंडेल’ में साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे।