आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर रामायण पर आधारित डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। वो फिल्म ‘रामायण’ में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने इस रोल के लिए शराब पीना छोड़ दिया है, साथ ही वो फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक नॉनवेज भी नहीं खाएंगे। फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी, सीता का रोल निभाएंगी।
वैसे, रणबीर से पहले और भी एक्टर्स हैं जिन्होंने किसी पौराणिक किरदार को निभाने से पहले अपनी कुछ आदतों को बदल दिया। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…
प्रभास के लिए नॉन वेज छोड़ना था मुश्किल
2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ स्टार प्रभास ने प्रभु राम की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग से पहले प्रभास ने भी ड्रिंकिंग और नॉन वेज छोड़ दिया था। उनके एक करीबी दोस्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रभास के लिए अल्कोहल छोड़ना मुश्किल नहीं था; क्योंकि वो कभी-कभार ही ड्रिंक करते हैं, लेकिन नॉन वेज छोड़ने में उन्हें काफी दिक्कत आई थी।
उनकी मां भी इस बात से परेशान हो गई थीं कि प्रभास को कुछ समय के लिए नॉन वेज छोड़ना पड़ेगा। दरअसल, प्रभास की मां को अपने बेटे के लिए तरह-तरह की नॉन वेज डिशेज बनाने का शौक है और जब उन्हें पता चला कि वो कुछ समय के लिए ऐसा नहीं कर पाएंगी तो वो काफी मायूस हो गई थीं।
अक्षय कुमार ने मानी मां की बात
अक्षय ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म OMG में कृष्ण भगवान का रोल प्ले किया था। इस रोल को निभाने से पहले अक्षय को मां के कहने पर फिल्म की शूटिंग तक नॉन वेज छोड़ना पड़ गया था। अक्षय ने मां की बात नहीं टाली और फिल्म पूरी होने तक नॉन वेज को हाथ नहीं लगाया था। फिल्म हिट रही थी। 2023 में फिल्म का सीक्वल OMG 2 रिलीज हुआ जिसमें अक्षय ने शिवगण का किरदार निभाया।
दारा सिंह ने छोड़ा था नॉन वेज
वैसे तो दारा सिंह रोजाना आधा किलो मीट खाया करते थे, लेकिन जब उन्हें 1986 में रिलीज हुए टीवी शो रामायण में हनुमान का रोल मिला तो उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था। ये बात उनके बेटे विंदु ने एक इंटरव्यू में बताई थी। दारा सिंह रोजाना सुबह उठकर एक घंटे तक हनुमान के रोल की प्रैक्टिस किया करते थे।
शूटिंग से लौटने के बाद भी दारा सिंह अपना मेकअप नहीं हटाते थे। कई बार तो वो नींद में ही हनुमान के डायलॉग बड़बड़ाने लगते थे। उनकी पत्नी उन्हें जगाकर याद दिलाती थीं कि वो सेट पर नहीं बल्कि घर पर हैं। इतनी मेहनत का ही नतीजा है कि आज भी भगवान हनुमान का जिक्र करते ही सबसे पहले दारा सिंह क चेहरा नजरों के सामने आता है। हनुमान बनकर दारा सिंह को ऐसी पॉपुलैरिटी हासिल हुई कि वो जहां भी जाते लोग उन्हें भगवान का दर्जा देकर आशीर्वाद लिया करते थे।
फैन की डांट से छूटी थी सिगरेट
रामानंद सागर ने अरुण गोविल को सबसे पहले सीरियल ‘विक्रम और बेताल’ में राजा विक्रमादित्य का रोल दिया था। इसकी अपार सफलता के बाद 1987 में ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल अरुण ने निभाया। इस रोल से वे इतने पॉपुलर हुए कि आज भी लोग उन्हें टीवी के राम कहकर ही बुलाते हैं।
एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने खुलासा किया था कि एक बार वह एक तमिल बाइलिंगुअल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी शूटिंग के दौरान उन्हें सिगरेट की तलब लगी।
उस वक्त वो चेन स्मोकर हुआ करते थे तो वो कोने में जाकर सिगरेट पीने लगे। एक शख्स किसी अन्य भाषा में उन्हें भला बुरा कहने लगा तभी उन्होंने पास खड़े दूसरे व्यक्ति से पूछा कि वो शख्स उन्हें क्या कह रहा है? तब उन्हें मालूम चला कि वो व्यक्ति उनका फैन था, लेकिन उन्हें सिगरेट पीता देख उसे गुस्सा आ गया और वो बोला कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप सिगरेट पी रहे हैं। इस घटना के बाद अरुण गोविल ने बताया कि उन्होंने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।