सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिकी मीडिया और सोशल मीडिया पर इलॉन मस्क पर नाजी सैल्यूट करने के आरोप लग रहे हैं। सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद हुई रैली में मस्क शामिल हुए थे। मस्क ने मंच से भाषण भी दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सैल्यूट किया।

मस्क ने अपने भाषण के दौरान कहा- यह कोई आम जीत नहीं है। यह बहुत ज्यादा मायने रखती है। आपने इसे संभव किया है। इसके लिए आपका धन्यवाद। बहुत शुक्रिया। यह कहते हुए मस्क अपना दाहिना हाथ अपने सीने तक लाए और उसे बाहर की ओर फैलाया।

इंटरनेट पर मस्क के इस जेस्चर को नाजी सैल्यूट से कंपेयर किया जा रहा है। हिटलर ने इस सैल्यूट का इस्तेमाल 1933 से 1945 तक तीसरे राइख (तीसरा जर्मन साम्राज्य) के दौरान किया था।

मस्क ने इस जेस्चर पर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए X पर लिखा-

सेना के स्वागत समारोह में शामिल हुए ट्रम्प: तलवार लेकर नाचे; मेलानिया के साथ कपल डांस भी किया डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सेना के कमांडर-इन-चीफ के स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान ट्रम्प तलवार लेकर नाचते हुए नजर आए। उन्होंने तलवार से केक भी काटा। ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ पहुंचीं।

मंच पर पहुंचने के बाद दोनों ने डांस भी किया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

सेना के स्वागत समारोह में तलवार लेकर नाचते डोनाल्ड ट्रम्प।
सेना के स्वागत समारोह में तलवार लेकर नाचते डोनाल्ड ट्रम्प।
तलवार से केट काटते ट्रम्प।
तलवार से केट काटते ट्रम्प।

यहां तीन कार्यक्रम लिबर्टी बॉल, कमांडर-इन-चीफ बॉल और स्टारलाईट बॉल हुए। लिबर्टी बॉल के दौरान ट्रम्प ने सभी सैन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। अपने भाषण में ट्रम्प ने कहा, “आज हम अपने गौरवशाली गणराज्य की शक्ति का जश्न मनाते हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम उन पुरुषों और महिलाओं का भी सम्मान करें जो हमें सुरक्षित रखते हैं।”

ट्रम्प ने कहा-

ट्रम्प ने बाइडेन के 78 फैसले पलटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार देर रात शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया है। शपथ ग्रहण के बाद ट्रम्प कैपिटल वन एरिना पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के सामने बाइडेन के फैसलों को पलटने समेत कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए।

ट्रम्प ने थर्ड जेंडर (LGBTQ समुदाय को समानता) से जुड़े बाइडेन के आदेश को पलट दिया है। इसके अलावा पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से अमेरिका को बाहर निकालने का आदेश भी दिया है। ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल में भी अमेरिका को इस एग्रीमेंट से बाहर किया था, जिसे बाद में बाइडेन ने पलट दिया था।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां भी उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। इनमें 6 जनवरी की हिंसा के दोषियों को माफ और रिहा करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर निकालने का आदेश शामिल है।

ट्रम्प 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर नए टैरिफ लागू करेंगे। ट्रम्प ने बताया कि वे पड़ोसियों पर 25% तक टैरिफ लगाएंगे।

ट्रम्प ने फैसलों को लोगों के सामने पढ़कर भी बताया।
ट्रम्प ने फैसलों को लोगों के सामने पढ़कर भी बताया।

नौकरियों में भर्ती और वर्क फ्रॉम होम पर रोक डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश जारी कर संघीय नौकरियों में भर्ती पर रोक लगा दी है। हालांकि, सेना में होने वाली भर्तियों को इसमें छूट दी गई है।

ट्रम्प ने सभी संघीय कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने का आदेश दिया है। उनके वर्क फ्रॉम होम पर रोक लगा दी है। ट्रम्प के सहयोगी इलॉन मस्क ने चुनाव के दौरान सिविल सेवकों की संख्या में कटौती और उनके वर्क फ्रॉम होम पर रोक लगाने की बात कही थी।

अपने पहले आदेश में बाइडेन के 78 फैसलों को पलटने के साथ ही क्यूबा को फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया। बाइडेन ने इसी महीने क्यूबा को इस लिस्ट से बाहर किया था। ट्रम्प ने दवाओं की कीमतों के कम करने वाले आदेश को भी पलट दिया है।

इसके अलावा ट्रम्प ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने वाले आदेश पर भी साइन किए।

कैपिटल वन एरिना में ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा भी मौजूद थीं।
कैपिटल वन एरिना में ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा भी मौजूद थीं।

कैपिटल हिल हिंसा के 1600 आरोपियों को माफी ट्रम्प ने पहले कार्यकाल में 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के करीब 1600 आरोपियों को रिहा करने का फैसला किया है। इनमें 22 साल की सजा काट रहे प्राउड बॉयज ग्रुप के लीडर एनरिक टारियो को भी माफी दी गई है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक एनरिक को लुइजियाना की जेल से रिहा कर दिया गया है। एनरिक सबसे ज्यादा सजा पाने वाले लोगों में शामिल थे। दोषियों को रिहा करने के आदेश के बाद बड़ी संख्या में लोग वॉशिंगटन डीसी की जेल के बाहर पहुंचे।

पेरिस एग्रीमेंट और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका बाहर डोनाल्ड ट्रम्प ने पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर कर लिया है। ट्रम्प कोविड-19 के समय से WHO की आलोचना करते रहे हैं। ट्रम्प ने जुलाई 2020 में भी अमेरिका को औपचारिक तौर पर WHO से बाहर कर लिया था।

उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 को फैलने से रोकने में WHO की विफलता को वजह बताया है।

ट्रम्प ने चीन के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले कोर्ट के आदेश को रोकने के लिए आदेश जारी किया है।

#ट्रम्प #एलनमस्क #हिटलरसैल्यूट #विश्वसमाचार