सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘आत्मजा, ए म्यूजिकल फ्यूजन महिला बैंड’ 15 अप्रैल को शहीद भवन में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहा है, जिसमें महिला कलाकार अपने अंदाज में गायन एवं वादन प्रस्तुत करेंगी। इस मंच पर लोगों को गजल, गीत, लोकगीत, भजन, सूफी, बॉलीवुड गीत, मेडली, मैशप और पॉप सुनने को मिलेगा।

कार्यक्रम में आयोजक गायक कलाकार रूपाली पाल हारमोनियम/कीबोर्ड, मौसमी साहा हारमोनियम, तलत हसन पर्कशन, शिखा यादव पर्कशन, शिखा बामने पर्कशन। वादक कलाकार आरती मारन तबला/ढोलक, सोनाली पाल कीबोर्ड, दीपिका गढ़ेकर हारमोनियम, श्रेया सिंह गिटार रहेंगी। इस ग्रुप की यह पहली प्रस्तुति है। आयोजकों ने नि:शुल्क प्रवेश रखा है।