बिलासपुर । सारबहरा में एक युवक ने अपने ही साथी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। लाश मुरुम खदान में फेंककर फरार हो गया। हत्या के सप्ताहभर बाद युवक की लाश छत विछत हालत में मिली। गांव में युवक की लाश मिलने से दहशत का माहौल था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना गौरेला में कल सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम कोटवार दुर्गेश सिंह पनिका ने थाना में सूचना दिया था कि सारबहरा गेवरा रेल लाइन अंडर ब्रिज के बाजू में मुरूम खदान के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। लाश का सिर धड़ से अलग है और लाश सड़ गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी गोरेला अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचा। सारबहरा के पूर्व सरपंच कृपाल सिंह के ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई ज्ञान सिंह का लड़का पिछले ।, 8 दिनों से गायब है। तब तत्काल कृपाल सिंह एवं उसकी पत्नी शांति बाई को मौके पर ले जाकर शव का पहचान कराया गया। दोनों ने शव के ऊपर पहने जींस पैंट और पास में पड़े शर्ट को देखकर अपने पुत्र देवेंद्र पाव उर्फ दद्दू के रूप में पहचान की। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक घर के पीछे कुछ दूर में स्थित पोल्ट्री फॉर्म में दाना डालने का काम करता था। जहां का मालिक एवन खान तीन-चार दिन पहले इनके घर में आकर बताया था कि दद्दू पोल्ट्री फॉर्म में दाना डालने नहीं जा रहा है। गांव के लोगों से से यह भी पता चला कि दद्दू सूरज पनिका नाम के लड़के के साथ देखा गया था। दद्दू का मोबाइल भी सूरज के पास है, तब तत्काल सूरज की पतासाजी किया गया। जो अपने घर दर्राटोला से अपने नानी के गांव कसईबहरा भाग गया था। जिसे कसईबहरा से पकड़कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि पिछले बुधवार को शाम लगभग 6:00 बजे शराब पीकर मृतक दद्दू और आरोपी सूरज पनिका मुरूम खदान की तरफ घूम रहे थे। दद्दू को शराब का नशा ज्यादा हुआ और आरोपी सूरज को मां बहन की गाली गलौज करने लगा और पत्थर से पीठ में मार दिया। इससे आक्रोशित होकर आरोपी सूरज पहले एक पत्थर उठाकर आरोपी को मारा जो उसके नाक में पढ़ा तो दद्दू जमीन में गिरकर तड़पने लगा। उसके बाद आरोपी सूरज बड़ा पत्थर उठाकर दद्दू के सिर में पटक दिया। जिससे दद्दू की मृत्यु हो गई उसके बाद आरोपी सूरज दद्दू के शव को घसीट कर गड्ढे में फेंक दिया था। 7 दिन पूर्व शव फेंकने के कारण जानवरों द्वारा शव का क्षत-विक्षत कर कुछ अंगों को खा गए थे। जिस वजह से सिर व धड़ अलग अलग हो गया था। क्योंकि मामला अज्ञात मृतक का था और प्रथम दृष्टया हत्या कर फेंकने का लग रहा था। अत: फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर विश्वास को बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया था। प्रकरण के आरोपी सूरज पनिका को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त तीन नग छोटे बड़े पत्थर और मृतक दद्दू के मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर जप्त किया गया है।