आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्ममेकर राजुकमार हिरानी ने साल 2003 में फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ से मुन्ना भाई और सर्किट जैसे आइकॉनिक कैरेक्टर्स इंट्रोड्यूस किए थे। 3 साल बाद साल 2006 में फिल्म का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ रिलीज हुआ और यह भी सुपर-डुपर हिट रहा। फिल्म में मुन्ना और सर्किट ने अपनी गांधीगिरी से सबका दिल जीत लिया।
तब से लेकर अब तक फिल्म के थर्ड पार्ट को लेकर चर्चा जारी है। फैंस बीते 17 साल से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। कई बार सुनने में आता है कि यह फिल्म शुरू होने जा रही है पर अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई।
कुछ कहानियां आउटडेटेड हो जाती हैं: हिरानी
हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में हिरानी ने मुन्ना भाई 3 पर बात की। डायरेक्टर ने कहा, ‘मुन्ना भाई के साथ हमेशा मेरा स्ट्रगल यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट्स अभी तक पड़ी हुई हैं। मुझे लगता है कि अगर में पिछली दोनों फिल्मों के लेवल तक नहीं पहुंच पाऊंगा तो तीसरी नहीं बना पाऊंगा। मेरे पास एक कहानी है जो बनाई जा सकती है पर कुछ कहानियां आउटडेटेड हो जाती हैं तो अब यह वक्त ही बताएगा कि यह फिल्म कब बनेगी।’
‘अब पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा’
हिरानी ने आगे कहा, ‘इसे लेकर मेरी संजू (संजय दत्त) सेअक्सर बात होती है। वो भी कहता है कि एक और पार्ट बनना चाहिए। अभी ये ‘डंकी’ खत्म हुई है तो मैं पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बने पर कब तक बनेगी वो मुझे अभी नहीं पता।’
डंकी ने किया 323.77 करोड़ रुपए का बिजनेस
हिरानी इन दिनों ‘डंकी’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 167.47 करोड़ और वर्ल्डवाइड 323.77 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ‘डंकी’ में हिरानी ने शाहरुख के साथ पहली बार काम किया है।