सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के तहत बनी फिल्म ‘मुंज्या’ का टीवी पर पहली बार 24 अगस्त को प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म में एक्टर अभय वर्मा लीड रोल में नजर आए है। इस फिल्म को मिली सफलता और आगे के प्रोजेक्ट्स समेत कई बातों पर उनसे खास चर्चा हुई।
‘मुंज्या’ की सफलता को लेकर क्या कहेंगे?
छोटा फायदा यह हुआ कि मुझे लोगों के प्यार के साथ-साथ कई गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं। कई फैंस ने मुझे मेरे स्केच बनाकर भेजे हैं। मुझे लगता है कि बहुत समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई जिसे परिवार का सबसे छोटा मेंबर भी देख सकता था और बड़ा भी। यही वजह है कि लोगों ने मुझे एक्सेप्ट कर लिया।
बड़ा फायदा यह हुआ कि हाल ही में मुझे करण जौहर और इम्तियाज अली से काफी तारीफ मिली है।
सुना है आप क्रिकेट के शौकीन थे फिर एक्टिंग में कैसे आना हुआ?
हां, मैं क्रिकेट बहुत खेलता था। नेशनल लेवल तक भी पहुंच गया था पर उसी बीच मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद से बॉलिंग करना मेरे लिए मुश्किल हो गया।
इसी दौरान मेरा रूझान फिल्मों की ओर ज्यादा हो गया। मुझे फिक्शनल नॉवेल पढ़ने का भी शौक हो गया। मुझे लगता है कि एक्सीडेंट से मेरी लाइफ में काफी बदलाव हुए हैं।
मन बैरागी’ को लेकर कुछ शेयर करेंगे?
‘मन बैरागी’ फिल्म मैंने 6 साल पहले की थी। ये मेरी पहली फिल्म भी है पर किसी कारण से यह रिलीज नहीं हो पाई। मैं संजय लीला भंसाली सर की फिल्म देखकर ही एक्टर बनने के लिए इंस्पायर हुआ था।
उन्होंने ही ये फिल्म प्रोड्यूस की थी। खुशी है कि उन्हीं के साथ मुझे पहला मौका मिला खुद को स्क्रीन पर दिखाने का।
एक्टिंग को लेकर क्या कोई ट्रेनिंग भी ली है?
ईमानदारी से कहूं तो एक्टिंग ट्रेनिंग करने के लिए किसी बड़े फिल्म इंस्टीट्यूट जैसी जगह की फीस तो मैं अफोर्ड नहीं कर पाया। आगे मैं सीखना जरूर चाहूंगा। बाकी फिल्में देख-देख कर ही सीखा हूं थोड़ा बहुत तो इस लिहाज से मेरे टीचर एक्टर्स ही रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि मैं इस फील्ड में आ चुका हूं तो सीखूंगा नहीं, मुझे जहां-जहां से कुछ भी नया सीखने को मिलेगा मैं सीखूंगा।