सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : निटर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) क्र01 की वर्ष 2024 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालयों ने भाग लिया।
इस बैठक में विगत छःमाह में की गई राजभाषा गतिविधियों पर चर्चा हुई एवं राजभाषा के प्रगामी प्रयोग हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। संस्थान के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने का एक सशक्त उपकरण भी है। मध्य प्रदेश ने राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर देशभर में उदहारण प्रस्तुत किया है।
हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि एक सशक्त सांस्कृतिक धारा भी बन चुकी है। संस्थान के डीन व राजभाषा समन्वयक प्रो पी.के पुरोहित ने सदस्य कार्यालयों से चर्चा करते हुए कहा कि आपकी आवश्यकता अनुसार निटर भोपाल आपको प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तैयार है तथा आगामी अप्रैल माह में राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन आयोजित करेगा।
संस्थान वर्ष भर हिंदी कार्यशालाएं/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है तथा सदस्य कार्यालयों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है। बैठक में निटर के अधिष्ठाता प्रशासन आर.के दीक्षित, राजभाषा आधिकारी मेजर निशांत ओझा, कर्नल आशीष अग्रवाल, आशीष पोटनीस, भारत भूषण देशमुख, सहित भोपाल के लगभग 53 नराकास के सदस्य कार्यालयों से लगभग 70 कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन नराकास सचिव संजय त्रिपाठी ने किया।
#नगरराजभाषा #कार्यान्वयनसमिति #बैठक #राजनीति