बिलासपुर । स्विमिंग पुल मुंगेली नाका में टीकाकरण के लिए आज लोगों में भारी उत्साह दिखा बिलासपुर नगर निगम द्वारा निशुल्क टीकाकरण मुंगेली नाका स्विमिंग पूल में 13 अप्रैल चेत्री चंद्र से निरंतर जारी है मुंगेली नाका के आसपास के लोगों के लिए नगर प्रशासन द्वारा 27 खोली मिनोचा कॉलोनी शुभम विहार सतनामी मोहल्ला पठान मोहल्ला सिंधी कॉलोनी चांदनी चौक कस्तूरबा नगर अर्चना बिहार ओम गार्डन नेहरू नगर के निवासियों के लिए निशुल्क टीकाकरण का आयोजित किया गया था ताकि यहां के लोगों को दूरदराज ना जाना पड़े बुजुर्ग महिला और बुजुर्गों के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है सिंधु जन जागरण समिति की मांग पर महापौर रामचरण यादव जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला पार्षद ममता भास्कर यादव भरत कश्यप विजय यादव जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी टेकचंद वाधवानी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक श्री बंशीलाल पंजवानी मोहनलाल पारवानी महेश कुमार हिंदूजा रमेश में हरचंदानी खुशालदास वाधवानी मनीष कुमार गुरबाणी विक्की सजनानी ओंकार सजनानी इंद्र गुरुवाणी सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश भगवानी झामन  चेतानी तरुण शामदासानी मनोज राज सुरेश गंगवानी विक्की मोटवानी राजेश श्याम नानी आदि का सराहनीय योगदान रहा जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान निरंतर चालू रहेगा अभी तक मुंगेली नाका स्विमिंग पूल में 18000 लोगों को को भी शील्ड टीकाकरण निशुल्क लगाया गया है यहां पर पेड़ पौधे शुद्ध वातावरण की सुविधा भी है