उज्जैन । नगर पालिक निगम के वर्कशॉप विभाग द्वारा एक नवाचार करते हुए क्लॉथ रीसायकल प्लांट का प्रारंभ किया गया। जो ना सिर्फ पुराने कपड़े का उपयोग कर रहा है बल्कि घर से निकलने वाली रद्दी को भी उपयोग में लाकर दोनों के मिश्रण से फाइल कवर, लिफाफे साथ ही बैग भी बनाए जा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं नगर निगम वर्कशॉप विभाग में संचालित क्लॉथ रिसाइकल प्लांट की जहां ऐसे पुराने कपड़े जो रामघाट, सिद्धवट, शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े जाते हैं साथ ही घरों से निकलने वाले पुराने कपड़े पुरानी किताबें एवं पेपर जिनका उपयोग करते हुए नवाचार किया है यह कार्य शोभा डोरिया एवं सीमा सूर्यवंशी द्वारा सफलतापूर्वक विगत 3 वर्षो से किया जा रहा है।
प्लांट पर कार्यरत कर्मचारी श्रीमती शोभा डोरिया एवं सीमा सुर्यवंशी ने बताया की घरो, घाटो से प्राप्त कपड़ो एवं अनुपयोगी पेपर को सर्वप्रथम बारिक कटिंग करते हुए प्लांट पर स्थापित वेटर मशीन में दोनों को मिलाकर दानेदार मिश्रण बनाया जाता है, फिर ऑटो वेट मशीन से छानकर मिश्रण के पानी को निकाला जाता है
जिससे मिश्रण का पानी पूरी तरह सूख जाता है यदि कुछ पानी मिश्रण में शेष रह भी जाता है तो स्क्रू प्रेशर मशीन के द्वारा जो पानी होता है उसे भी निकाल दिया जाता है अन्त में फिनिशिंग हेतु मशीन में प्रेस करते हुए फिनिशिंग मशीन से शीट, लिफाफे, बैग बनाए जाते हैं, प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक शीट बनाई जाती है।
निर्मित शीट से फाईल कवर, बैग इत्यादी को तैयार किया जाता है, जिनका उपयोग नगर निगम स्वयं अपने कार्यालयों में कर रही है।