सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडिया में लगे बैन को हटाने की मांग की है। मुमताज हाल ही में पाकिस्तान गई थीं जहां वे कई पाकिस्तानी कलाकारों से मिलीं। वहां से लौटने के बाद अब मुमताज ने पाक आर्टिस्ट्स के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की है। साथ ही उन्हें इंडिया में काम देने की भी मांग की है।

मुमताज ने कहा, ‘उन्हें (पाक आर्टिस्ट्स) को यहां आने और काम करने की इजाजत देनी चाहिए। वे सब बहुत टैलेंटेड हैं। मैं मानती हूं कि यहां मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी नहीं, लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए।’

पाकिस्तान में हुई खातिरदारी से खुश हैं मुमताज

मुमताज ने अपनी पाकिस्तान विजिट के बारे में कहा, ‘जब हम मिले तो राहत फतेह साहब की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उन्होंने तब भी मेरे लिए गाने गाए। मुझे बहुत स्पेशल फील हुआ। ऐसा लगा कि मैं अब भी मुमताज हूं। फवाद खान ने तो मेरे लिए पूरा रेस्टोरेंट ही बुक कर लिया था। केवल मैं, फवाद, उनकी पत्नी और बच्चा ही पूरे रेस्टोरेंट में थे।’

76 साल की मुमताज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तान के लोग हमसे बिलकुल अलग नहीं हैं। मैं जहां भी गई, लोग आए और मुझ पर और मेरी बहन पर प्यार और तोहफों की बारिश कर दी। एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है। उन्हें मेरी सारी फिल्में और गाने याद हैं।’

उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा था बैन

2016 में उरी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया था।

यह आखिरी मौका था जब कोई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्म में नजर आया था। इससे पहले रईस, खूबसूरत, मेरे ब्रदर की दुल्हन, कपूर एंड संस और किल-दिल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार काम कर चुके थे।

मुमताज ने किया है कई हिट फिल्मों में काम

मुमताज की बात करें तो उन्होंने 60-70 के दशक की कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमें गहरा दाग, हमराज, आपकी कसम, रोटी और नागिन शामिल हैं। उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब पसंद की जाती थी।