सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: 41 बार की चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 260 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे 58 और सरफराज खान के भाई मुशीर खान 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।दोनों के बीच नाबाद 107 रन की साझेदारी को चुकी है।
वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को विदर्भ ने 31/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया और पहली पारी में महज 105 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, रविवार को विदर्भ ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए।
मुंबई को शुरुआती झटके, शॉ और लालवानी आउट
दूसरी पारी में मुंबई को शुरुआती झटके लगे। ओपनर पृथ्वी शॉ 11 और भूपेन लालवानी 18 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ की ओर से अब तक यश ठाकुर और हर्ष दुबे को एक-एक विकेट मिला।
विदर्भ के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका
विदर्भ को पहला झटका ध्रुव शोरे के रूप में लगा। वे बिना खाता खोले आउट हुए। टीम का दूसरा विकेट 20 रन के स्कोर पर गिरा। यहां अमन मोखड़े 8 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर भी खाता नहीं खोल सके। टीम एक लिए सबसे ज्यादा 27 रन यश राठौड़ ने बनाए। उनके अलावा, अथर्व तायड़े ने 23 और आदित्य ठाकरे ने 19 रन बनाए।
मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियन ने तीन-तीन विकेट लिए। एक विकेट शार्दुल ठाकुर को भी मिला।