आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। मुंबई को 7 विकेट से हराकर तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनके अलावा कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा ने भी अंतिम-4 में क्वालिफाई कर लिया। मुबंई के साथ विदर्भ, केरल और बंगाल को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल-1: मुंबई 227 पर ऑलआउट
राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड पर मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम की शुरुआत खराब रही दिव्यांश सक्सेना खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। जय बिष्टा ने हार्दिक तमोरे के साथ 50 पार्टनरशिप की लेकिन एक रन के अंदर टीम ने 2 और विकेट गंवा दिए। हार्दिक 24 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शिवम दुबे और प्रसाद पवार ने संभाला
जय बिष्टा भी 37 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 92 रन पर 4 विकेट हो गया। यहां से शिवम दुबे ने विकेटकीपर प्रसाद पवार के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई, दुबे 4 छक्के लगाकर 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद प्रसाद भी 59 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
आखिरी में शम्स मुलानी ने 27 रन और मोहित अवस्थी ने 17 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। दोनों के आउट होते ही टीम 48.3 ओवर में 227 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तनुष कोटियान 1, धवल कुलकर्णी 2 और रोयस्टन दास 1 ही रन बना सके।
सभी 10 विकेट स्पिनर्स को मिले
तमिलनाडु के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर ने 3-3 विकेट लिए। वरुण ने अपने 10 ओवर में 37 ही रन दिए। वहीं मनिमरन सिद्धार्थ और बाबा अपराजित को 2-2 सफलाएं मिलीं।
तमिलनाडु को मिली मजबूत शुरुआत
228 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु को नारायण जगदीसन और बाबा अपराजित ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 11वें ओवर में 50 पार्टनरशिप कर ली। जगदीसन 27 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपराजित टिके रहे। उन्होंने भाई बाबा इंद्रजीत के साथ 50 रन की पार्टनरशिप कर ली।
इंद्रजीत की सेंचुरी, विजय शंकर की फिफ्टी
अपराजित 45 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इंद्रजीत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 103 रन की पारी खेली। उनके सामने निधिष राजगोपाल 1 ही रन बनाकर आउट हो गए लेकिन नंबर-5 पर उतरे विजय शंकर ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने इंद्रजीत के साथ 126 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
मुंबई से मोहित अवस्थी, रॉय्सटन दास और तनुष कोटियान को 1-1 विकेट मिला। धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और दिव्यांश सक्सेना को कोई सफलता नहीं मिली।
क्वार्टर फाइनल-2: विदर्भ 173 पर ऑलआउट
राजकोट के सनोसारा ग्राउंड-ए पर कर्नाटक ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। विदर्भ टीम 44.5 ओवर में 173 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। शुभम दुबे (41 रन), यश ठाकुर (38 रन) और अक्षय वाडकर (32 रन) टॉप स्कोरर रहे।
कर्नाटक से विजयकुमार व्यशक ने 4 विकेट लिए। मनोज भंडागे और जगदीश सुचिथ को 2-2 सफलताएं मिलीं, एक विकेट वासुकी कौशिक को मिला, जबकि एक बैटर रन आउट हुए।
7 विकेट से जीता कर्नाटक
174 रन का टारगेट कर्नाटक ने 41वें ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। ओपनर रविकुमार समर्थ (72* रन) और कप्तान मयंक अगरवाल (51 रन) ने 82 रन की पार्टनरशिप की। मयंक के बाद निकिन जोस 31 और कृष्णन श्रीजिथ 15 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन समर्थ टिके रहे और मनिष पांडे के साथ टीम को जीत दिला दी। विदर्भ से उमेश यादव को एक और हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए।