सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के तीसरे दिन शनिवार की सुबह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई टीम दूसरी पारी में 290 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी मैदान पर शार्दूल ठाकुर ने 8वें नंबर पर शतक लगाकर मुंबई की वापसी कराई। शार्दूल ने 135 बॉल पर 119 रन बनाए। तनुष कोटियन ने 64 रन की पारी खेली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल 26 रन ही बना सके। मुंबई ने एक समय 101 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था। ऐसे में 8वें नंबर पर उतरे शार्दूल ठाकुर ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर टीम की वापसी करा दी। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी हुई।
सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर ऑलआउट हो गई और सौराष्ट्र के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले पहली पारी में सौराष्ट्र ने 271 रन बनाते हुए पहली पारी में 83 रनों की बढ़त ली थी। दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे।
रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 12 विकेट झटके। इनमें पहली पारी में 5 और दूसरी 7 विकेट शामिल रहे। उन्होंने बैट से 38 रन ही बनाए।
कर्नाटक पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 420 रनों की बढ़त हासिल कर की। टीम पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट हो गई। स्मरन रविचंद्रन ने 203* रन बनाए।
दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने दूसरी पारी में 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 7 रन पर नाबाद हैं। प्रभसिमरन सिंह 1 और अनमोलप्रीत सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पंजाब की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस पारी में शुभमन गिल 4 रन ही बना सके थे।
#मुंबई #जम्मूकश्मीर #क्रिकेट #204रन #खेलसमाचार