आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी का नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. इसकी वजह है हाल ही में वायरल हो रहा उनका विवादित स्टेटमेंट. एनिमल फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर रणबीर कपूर और महेश बाबू के सामने मल्ला रेड्डी ने मुंबई और बंगलुरु जैसे शहरों पर तंज कसते हुए कहा कि अब सिर्फ तेलुगू लोगों का ही राज चलने वाला है. इसपर रजा मुराद का स्टेटमेंट आया है.
‘अगले पांच साल में हिंदुस्तान पर तेलुगू लोग राज करेंगे. मुंबई पुरानी हो चुकी है, अगले पांच साल में बॉलीवुड हैदराबाद में शिफ्ट होगा’- कहते हुए तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने नए विवाद की शुरुआत की है. इस विवाद के चलते हमने फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर रजा मुराद से उनकी राय पूछने के लिए संपर्क किया. रजा मुराद ने टीवी9 हिंदी डिजिटल से की एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “ये सिर्फ एक पॉलिटिकल स्टेटमेंट है. अब तेलंगाना में इलेक्शन आ रहे हैं, इस इलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए किया गया ये एक स्टेटमेंट है. इसे महत्व देने की या सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.”
आगे रजा मुराद बोले-‘जो भी स्टेटमेंट फिल्म प्रमोशन के दौरान किया गया है, उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. ट्रैफिक कहा नहीं है. लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है, बढ़ती आबादी के चलते मुंबई, बंगलुरु के साथ हैदराबाद, दिल्ली लगभग सभी शहरों में ट्रैफिक की समस्या है. लेकिन आज तक कोई मुंबई इसलिए छोड़कर नहीं गया है कि मुंबई में ट्रैफिक है. इन सब बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
एनिमल फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिया था ये स्टेटमेंट
दरअसल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म साउथ में भी खूब प्रमोट की जा रही है. इसलिए मुंबई और दिल्ली के प्रमोशन के बाद रणबीर-रश्मिका हैदराबाद में भी ये फिल्म प्रोमोट करते हुए नजर आए. इस प्रमोशनल इवेंट में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू भी मौजूद थे, महेश बाबू और रणबीर कपूर के सामने मंत्री मल्ला रेड्डी ने ये बात कह दी थी. उनका कहना था कि तेलुगू इंडस्ट्री, बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड को भी पीछे छोड़ रही हैं. इस दौरान सिर्फ मुंबई ही नहीं बंगलुरु पर भी उन्होंने तंज कसा था.