सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 62 मैच खत्म हो चुके हैं। 5 टीमें नॉकआउट रेस से बाहर हो चुकी हैं, वहीं 3 ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। टॉप-4 के आखिरी स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दावेदार हैं, दोनों के बीच आज मैच होगा।

राजस्थान ने 9वें नंबर पर फिनिश किया सीजन

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। चेन्नई ने 187 रन बनाए, जवाब में रॉयल्स ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दोनों टीमें प्लेऑफ से पहले ही बाहर थीं, मंगलवार का मैच जीतकर राजस्थान ने 9वें स्थान पर अपना सीजन फिनिश किया। वहीं चेन्नई के पास आखिरी मैच जीतकर 9वें नंबर पर आने का मौका है।

मुंबई जीती तो प्लेऑफ में

मुंबई में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। MI के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। वहीं MI हार गई तो उन्हें फिर पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतने के साथ दिल्ली के आखिरी मैच में हारने की दुआ भी करनी होगी।

#मुंबईइंडियंस #आईपीएल2025 #प्लेऑफ #क्रिकेटमैच #आजकामैच #क्रिकेटसमाचार