सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल ; बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में मुंबई की दूसरी पारी में नंबर-10 पर आने वाले तनुष कोटियन ने नाबाद 120 और नंबर-11 पर आने वाले तुषार देशपांडे ने 123 रन की पारी खेली।

यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी पारी में नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाजों ने सेंचुरी जमाई है। इससे पहले 1946 में इंग्लैंड में सरे काउंटी के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से चंदु सरवटे और शुते बनर्जी ने नंबर-10 और नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए सेंचुरी जमाई थी।

मुंबई ने बड़ौदा को दिया 600 रन का टारगेट

तनुष और तुषार की सेंचुरी की बदौलत मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 569 रन बनाए और बड़ौदा के सामने जीत के लिए 600 रन का टारगेट रखा है। इससे पहले मुंबई ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा की पहली पारी 348 रन के स्कोर पर सिमटी थी।

337 रन पर गिर गए थे 9 विकेट

दूसरी पारी में मुंबई के 9 विकेट 337 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद तनुष और तुषार ने आखिरी विकेट के लिए 232 रन की पार्टनरशिप कर दी। तनुष ने अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं, नंबर-11 तुषार ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 8 छक्के जमाए।

आंध्र प्रदेश को हराकर मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में

रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे क्वार्टर फाइनल में सोमवार को आंध्र प्रदेश को हराकर मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में पहुंच गया। आंध्र प्रदेश को 4 रन से हार मिली। शुभम शर्मा की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए। इसके जवाब में आंध्र की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के अनुसार मध्य प्रदेश को 62 रन की बढ़त मिली। मध्य प्रदेश दूसरी पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गया और आंध्र 170 रन का टारगेट मिली। जवाब में आंध्र 165 रन पर सिमट गई।

तमिलनाडु ने सौराष्ट को हराया

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सबसे पहले तमिलनाडु ने जीत दर्ज की। उसने सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से हराया। इस मैच में तमिलनाडु ने पहली इनिंग में सौराष्ट्र को 183 रन पर ऑलआउट करने के बाद खुद 338 रन का स्कोर बनाया। सौराष्ट्र की टीम इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में महज 122 रन पर सिमट गई।