पुणे: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2015-16 सीजन में विदर्भ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने तूफानी खेल दिखाया था। 22 साल के जितेश ने 9 मैचों में 143.51 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक के साथ ही दो फिफ्टी भी थी। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस का ध्यान खींचा। 10 लाख रुपये में रोहित शर्मा की टीम ने जितेश शर्मा को नीलामी में अपने साथ जोड़ लिया।

दो साल बेंच पर बैठकर बाहर

जितेश शर्मा 2016 और 2017 सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ थे। इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम ने 2018 की नीलामी से पहले जितेश को रिलीज कर दिया। नीलामी में किसी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और जितेश अनसोल्ड रहे। इसके बाद 4 साल तक आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिला।