सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय ऊर्जा (गैर परंपरागत स्रोतों से) बिजली उत्पादन के सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा (गैर परंपरागत स्रोतों से) बिजली उत्पादन निवेशक सम्मेलन एक्सपो में भाग लेने के लिए गांधीनगर (गुजरात) पहुंचे। आयोजित समिट में अक्षय ऊर्जा (गैर परंपरागत स्रोतों से) बिजली का उत्पादन क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य इन क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना और स्थायी ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है।
सीएम मोहन यादव और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की भागीदारी अक्षय ऊर्जा पहलों के प्रति मध्यप्रदेश की प्रतिबद्धता और भारत के ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका को रेखांकित करती है। एक्सपो से नवीन प्रौद्योगिकियों, निवेश अवसरों और नीतिगत ढाँचों पर चर्चा की सुविधा मिलने की उम्मीद है। जो देश में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र (गैर परंपरागत स्रोतों से) बिजली उत्पादन के विकास को बढ़ा सकते हैं।