सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की बड़े झील स्थित इकाई बोट क्लब पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं मुख्यमंत्री यादव ने बोट क्लब पर ही पर्यटन निगम नव श्रृंगारित इकाई लहर फास्ट का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी सांसद खजुराहो, श्री विष्णु दत्त शर्मा, सांसद भोपाल आलोक शर्मा,महापौर श्रीमती मालती राय एवं स्थानीय विधायक भगवान दास सबनानी,नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी , पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी.सहित पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सी एम ने देशभक्ति गीत गाकर किया उत्साहवर्धन
तिरंगा यात्रा के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश भक्ति गीत गाकर उपस्थित छात्र छात्राओं और आम जन का उत्साह वर्धन किया।