सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को जबलपुर में गौतम जी की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो किया। इस दौरान सड़कों के आस-पास, घरों की छतों से, बालकनियों से जगह-जगह लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखे। लोगों में रोड शो को लेकर असीम उत्साह दिखाई दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान उपस्थित विशाल जन समूह का अभिवादन स्वीतकार किया। जगह-जगह पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वावगत किया गया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नो्ई, श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू , श्री अखिलेश जैन रथ से लोगों का आभार प्रदर्शन कर रहे थे।