सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को केंद्र सरकार ने Z सिक्योरिटी दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार (8 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस में अब न नीयत बची है, न नीति बची है और न ही कोई नेता बचा है।

उन्होंने कहा- कांग्रेस का न्यायपत्र देखकर लगता है कि यह मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है। यह गांधी या खड़गे की कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है।

उधर, दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफिस के बाहर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे TMC नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वे आज मंगलवार (9 अप्रैल) को फिर धरने पर बैठ गए हैं।

उद्धव ने BJP को भ्रष्ट जनता पार्टी बताया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे। एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी। प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी। अगर हम उनकी आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा से मिले चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की।

येचुरी ने कहा- भाजपा की उपलब्धि क्या है

CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा- भाजपा की उपलब्धि और कमजोरी क्या है? इसी बैलेंस शीट के आधार पर चुनाव होते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण में एक भी जगह इसका जिक्र नहीं है कि उन्होंने लोगों को जो आश्वासन दिया उसका क्या हुआ?

29 मिनट पहले

धर्मेंद्र प्रधान बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- आज हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। देश में इस बार कुछ मुद्दों पर चुनाव हो रहा है। मैं सोचता हूं कि कांग्रेस की हालत क्या हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी देश से भ्रष्टाचार को हटाना चाहते हैं और वो भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं। इस बार भारत में एक अद्भूत जन आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा।