नई दिल्ली । भारत और एशिया के दूसरे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी कई साल पहले विदेश में सबसे बड़ा अधिग्रहण करने में असफल हो गए थे। अमेरिका की बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट  ने साल 2010 में एक केमिकल कंपनी को खरीदने की दौड़ में रिलायंस को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन अब  अंबानी इसी कंपनी के साथ मिलकर विदेश में सबसे बड़ी खरीदारी की योजना बना रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स के लिए बोली लगाने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सौदा 9।5 से 10 अरब डॉलर में हो सकता है। जानकारी के मुताबिक रिलायंस और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट मिलकर अमेरिका की कंपनी वालग्रींस बूट्स अलायंस इंक के इंटरनेशनल केमिकल एंड ड्रगस्टोर यूनिट्स को खरीदने के लिए हाथ मिलाने जा रही हैं।

वालग्रींस का मुख्यालय अमेरिका में इलिनॉय प्रांत में है। ब्रिटेन में यह कंपनी बूट्स के नाम से फार्मेसी स्टोर चलाती है। इसी हफ्ते रिलायंस ने इसके लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ औपचारिक तौर पर हाथ मिलाया। इससे बूट्स को भारत, दक्षिणपूर्व एशिया और मध्यपूर्व में अपना कारोबार फैलाने का मौका मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक योजना के मुताबिक बूट्स में रिलायंस और अपोलो दोनों की हिस्सेदारी होगी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है ‎कि यह हिस्सेदारी बराबर होगी या नहीं। सूत्रों के मुताबिक बोली लगाने की आखिरी तारीखी 16 मई तय की गई है। बूट्स के ब्रिटेन में करीब 2,200 स्टोर हैं जिनमें फार्मेसी, हेल्थ और ब्यूटी स्टोर शामिल हैं। हालांकि इसकी बिक्री में कई पेंच सामने आ रहे हैं।