मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर हैं, जिनकी बचपन से मृणाल फैन रही हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बातचीत की है। घोस्ट स्टोरी के सेट पर जब अविनाश और करण जौहर के साथ शूट कर रही थी, तब जर्सी फिल्म के लिए कॉल आया था।

उन्होंने बताया कि यह स्पोर्ट फिल्म है, जो क्रिकेट पर बेस्ड है। क्या आप इसका हिस्सा बनना चाहेंगी। मैं झिझक रही थी, क्योंकि ऑलरेडी तूफान फिल्म कर चुकी थी। दिमाग में यह था कि दो स्पोर्ट्स फिल्म कैसा होगा। लेकिन जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और उसके बाद जब इसका ओरिजनल वर्जन देखा,

तब जिस तरह दोनों लीड एक्टर्स उसमें परफॉर्म किया था, वह मेरे दिल को छू गया। इतनी प्यारी स्टोरी लगी कि मैंने तुरंत हां कह दिया। मुझे आशा है कि यह फिल्म आएगी, तब लोगों को प्रेरित जरूर करेगी। साथ ही बताया ‘शुक्रवार के प्रेशर से ज्यादा मुझे क्रिटिक्स का डर लगता है।’