भोपाल । राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भोपाल स्थित मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचे। साथ ही मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल भी मौजूद थे।
श्री पचौरी ने बताया कि वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए तब बुनकरों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू किया और राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय किया गया। घरेलू उत्पादों और उत्पादन इकाइयों को नया जीवन प्रदान करने के लिए 7 अगस्त 1905 को देश में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। स्वदेशी आंदोलन की याद में ही 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। हथकरघा उद्योग प्राचीनकाल से ही हाथ के कारीगरों की आजीविका प्रदान करता आया है। हथकरघा उद्योग से निर्मित सामानों का विदेशों में भी खूब निर्यात किया जाता है।