सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव 2025 अर्थात् (62वीं अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा) का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड में किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित की जाने वाली विभिन्न शास्त्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश के 7 छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया। जिनके विवरण निम्नानुसार हैं – केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर, भोपाल, मध्यप्रदेश के छात्र निदेशक चन्द्रमणि शर्मा, व्याकरण भाषण में – प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निदेशक मेवा प्रसाद तिवारी, धातुरूप कण्ठपाठ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निदेशक प्रशान्त मिश्रा ने ज्योतिष भाषण में – द्वितीय स्थान, निदेशक दीपेश दुबे ने अष्टाध्यायी कण्ठपाठ में – तृतीय स्थान, सुश्री प्रेक्षा जैन ने जैन-बौद्ध दर्शन भाषण में – तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही दुर्गा गुरुकुल, उज्जयिनी के छात्र निदेशक अखिल त्रिपाठी ने भारतीय गणित शलाका में – तृतीय स्थान एवं श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय, जानकीकुण्ड, चित्रकूट के छात्र निदेशक मनुज शुक्ल ने अक्षर श्लोकी में – तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परिसर के निदेशक रमाकान्त पाण्डेय ने एवं सह-निदेशक नीलाभ तिवारी सभी विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान किये साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा एवं शास्त्रीय ज्ञान विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित भी किया।
#मध्यप्रदेश #शास्त्रोत्सव #राष्ट्रीय_पुरस्कार #संस्कृति #शास्त्रीय_संगीत #भारतीय_परंपरा #साहित्य_समारोह