भोपाल । यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने फ्री में एयर टिकट देने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट भी किए हैं। इसके बाद मंत्री सिंधिया ने जवाब देते हुए लिखा- वे इस मामले को जरूर देखेंगे।
सांसद तन्खा ने कहा कि एयरलाइंस के टिकट बहुत महंगे हैं। इसलिए सरकार स्टूडेंट्स को सब्सिडी दे या एक बार फ्री यात्रा की परमिशन दें। एक सांसद और वकील के रूप में मैं और अन्य विशेष मामलों में कमी के लिए सरकार की मदद कर सकते हैं।
सिंधिया ने यह जवाब दिया
तन्खा के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी जवाब दिया। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा कि वे इस मामले को जरूर देखेंगे।