दुर्ग । सांसद विजय बघेल ने भिलाई के होटल फ्लोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दू शक्ति सेवा संगठन को कोरोना काल मे बेहतर सामाजिक व सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।हिन्दू शक्ति सेवा संगठन द्वरा कोरोना काल मे असहाय, गरीब लाचार लोगो के साथ साथ मूक प्राणियों के लिये भी एक विशेष अभियान चला कर सेवा कार्य किया गया जिसके लिये आज दुर्ग के सांसद विजय बघेल  के हाथों से सम्मानित किया गया व सांसद महोदय के द्वरा संगठन के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा किया गया। इस अवसर पर संगठन की पूरी टीम मौजूद थी ।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी व उसके उसकी टीम को मंच पर सांसद विजय बघेल के द्वरा प्रस्सति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी भी उपस्थित थे । लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ के लोग जो बाहरी राज्यों में फंसे हुवे थे उनको भी घर वापसी का काम संगठन द्वरा प्रशासनिक मदद से वापस छत्तीसगढ़ लाया गया ।  वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि संगठन द्वरा असहाय लोगो की मदद के साथ साथ संगठन द्वरा प्रशासनिक तंत्र का भी सहयोग करने से नही चुका है , जब कोरोना फाइटरों की डियूटी चौबीस चौबीस घंटे हर एक रोड पर चौक पर पुलिस वालो कि ड्यूटी लगती थी और तब सब दुकानें होटल आदि बन्द रहता था तब संगठन द्वरा समय समय पर चाय नास्ता आदि की भी व्यवस्था करता था व साथ ही नि:शुल्क मास्क , सेनेटाइजर आदि भी वितरण किया जाता था।संगठन के अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने सांसद विजय बघेल का धन्यवाद करते हुये कहा कि आज सांसद श्री बघेल द्वारा ये सम्मान प्राप्त कर समाज के प्रति संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे हम सभी पूरे तन मन धन से निभाएंगे।