भोपाल। भोपाल एम्स में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टर से आज सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।

डॉक्टरो ने सांसद साध्वी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत करवाया। सांसद ने डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लेकर जरूरत पड़ने पर वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात करेंगी। कल से होने वाली भूख हड़ताल को डॉक्टर ने भोपाल सांसद के आग्रह एवं आश्वासन के बाद फिलहाल टाल दिया है।