सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा एमपी प्राइड -2025 के आयोजन अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका विषय “हार्नेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ड्रग डिस्कवरी एंड डिज़ाइन” था।इस सम्मेलन का उद्घाटन नवीन सेठ, पूर्व कुलपति, जीटीयू, अहमदाबाद, गुजरात तथा प्रो राजीव त्रिपाठी, कुलपति, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया ।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस यूटीडी आरजीपीवी की निदेशक प्रो दीप्ति जैन ने बताया कि
इस सम्मेलन में विशेषज्ञ व्याख्यान सी. कर्थिकेयन, यूएसए, राजेंद्र बधाने, फिनलैंड और पिरामल हेल्थकेयर के प्रभात श्रीवास्तव द्वारा दिए गए ।
सम्मेलन में कुल 410 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें फार्मास्यूटिकल साइंसेज, लाइफ साइंस और एलाइड साइंसेज के फैकल्टी सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों, शोध आधारित संस्थानों/संगठनों, आयुष विभागों और फार्मास्यूटिकल उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल थे।

सम्मेलन में कुल 126 वैज्ञानिक पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 17 मौखिक प्रस्तुतियाँ और 109 शोध और समीक्षा पोस्टर प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए 3 पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ मौखिक सत्रों के लिए 2 पुरस्कार दिए गए। डॉ. सुमन रामटेके ने सभी सत्रों का आभार व्यक्त किया ।

#आरजीपीवी #एमपीप्राइड2025 #शिक्षासमाचार #भोपाल