सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 36वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पूर्व ऑलिंपिक खिलाड़ी निदेशक सैयद जलालुद्दीन रिज़वी के विशेष आतिथ्य में हुआ। पहले दिन के उद्घाटन मैच में मेजबान मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु पर 5-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-3 से शिकस्त दी।
मध्यप्रदेश और तमिलनाडू के बीच खेले गए मुकाबले के 14वें मिनट में मोहम्मद उमर ने पेनल्टी स्ट्रोक से पहला गोल दागा। खेल के दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनिट में मप्र के मोहम्मद उमर ने एक फील्ड गोल्ड भी किया। इस तरह से मध्यप्रदेश ने पहले हाफ में 2-0 से बढ़त दर्ज की। मध्यांतर के उपरांत 36वें मिनट में आफताब खान ने एक और मैदानी गोल कर दिया। इसके पश्चात खेल के 38वें मिनिट में तमिलनाडु के ए अल्बर्ट जॉन ने एक फील्ड गोल करके अपनी टीम का अन्तर कम किया। परंतु 47वें मिनट में मध्यप्रदेश के आफताब उद्दीन ने तथा 56वें मिनिट में असद कमाल ने एक-एक मैदानी गोल किया। जबकि तमिलनाडु के एन नवीन कुमार ने एक फील्ड गोल किया। इस तरह से मप्र ने तमिलनाडू को 5-2 से हरा दिया।
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में कर्नाटक का मुक़ाबला महाराष्ट्र से हुआ जिसमें कर्नाटक की टीम ने शुरू से ही महाराष्ट्र पर दबाव बनाए रखा। कर्नाटक के रमेश एचटी ने क्रमशः 14वें, 24वें व 42वें मिनिट में कुल मिलाकर 03 गोल किए जबकि 47वें मिनिट में कर्नाटक को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे विनायक बिजवाड़ ने गोल मे बदल दिया। महाराष्ट्र की ओर से संकेत और सैयद असलम एक एक गोल करने में सफल रहे। परंतु मैच के 52वें मिनिट में कर्नाटक के तारानाथ बीजी ने एक और गोल दागकर जीत पक्की कर ली। इस तरह से कर्नाटक ने महाराष्ट्र पर 5-2 से विजय हासिल की।
इसके पूर्व टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने कहा कि भोपाल को हॉकी की नर्सरी के रूप मे जाना जाता है और यहां से अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने भारत की ओर से खेलते हुए देश, प्रदेश व भोपाल का गौरव बढ़ाया है। उन्होने बताया कि हॉकी के विकास में प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। हॉकी खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भोपाल में 05 एस्ट्रोटर्फ बनाए गए है।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री वंदिता कौल, सचिव डाक ने कहा कि हॉकी मेरे बचपन से जुड़ी हुई है हॉकी हमें टीम भावना, आदर एवं आपसी मेलमिलाप सिखाती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री सैयद जलालुद्दीन रिज़वी ने कहा कि भोपाल शुरू से ही हॉकी का गढ़ रहा है। यहाँ के ऐशबाग स्टेडियम मे ओबेदुल्ला कप एवं कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेले गए है जिनमे देश विदेश के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उन्होने आगे कहा कि खेल का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ही नहीं होना चाहिए बल्कि खेल के माध्यम से देश का नेतृत्व करना होना चाहिए। डाक विभाग, केंद्र व राज्य सरकारें खेल के विकास में बहुत काम कर रही है और खिलाड़ियों को इसका फायदा उठाना चाहिए।
#मध्यप्रदेश #डाकहाकी #अखिलभारतीयप्रतियोगिता #खेल